पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड के युवा शिक्षण प्रशिक्षण केंद्रों में युवा कौशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा यह दिन युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। युवा को बेहतर रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर छात्रों के बीच कुशल युवा समृद्धि युवा विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहतर करने वाले छात्रों को सम्मान स्वरूप लैपटॉप एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षक डॉ सतीश कुमार, विपिन कुमार, सुरेश कुमार, रोशन कुमार, देवेंद्र कुमार, विशाल कुमार, नीरज कुमार, रीना कुमारी, शिव कुमार, राहुल कुमार यादव, रा...