चित्रकूट, अप्रैल 26 -- चित्रकूट, संवाददाता। दीनदयाल शोध संस्थान से संचालित जन शिक्षण संस्थान में आत्मनिर्भरता के लिए कौशल विकास की आवश्यकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन नाना जी श्रद्धा केंद्र गढ़ीवा में हुआ। जिसमें पहुंचे केन्द्रीय अपर सचिव संस्कृति मंत्रालय अंजना ने कहा कि संस्थान स्थानीय आबादी के लिए जाति, पंथ और धर्म से परे जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने प्रतिभागियों से बातचीत भी की। अपर सचिव ने कहा कि प्रशिक्षु और खास तौर पर महिलाएं इसके जरिए आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। यह युवाशक्ति ही देश का भविष्य है, इसे सकारात्मक दिशा में लगाकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना होगा। इन्हें आदर्श रूप में तैयार करने से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। कहा कि कौशल दक्षता व्यक्ति की क्षमता को विकसित करती हैं, मानव ...