हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- रामनगर। भारतीय मूल के शिक्षाविद् डॉ. गिरीश घुगत्याल की ओर से स्थापित कौशल डिजिटल यूनिवर्सिटी को अमेरिका के मोंटाना राज्य में आधिकारिक मान्यता मिल गई है। मोंटाना की राज्य सचिव क्रिस्टी जैकब्सन ने स्वयं हस्ताक्षर कर यह मान्यता प्रदान की। यह विश्वविद्यालय नौकरी या व्यवसाय के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के लोगों को ऑनलाइन कौशल-आधारित शिक्षा उपलब्ध कराएगा। डॉ. घुगत्याल पिछले दस वर्षों से व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं और उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उदय सम्मान सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...