देहरादून, नवम्बर 6 -- देहरादून। कौशल विकास एवं रोजगार महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कौशल जनगणना की रिपोर्ट के आधार पर ही भविष्य के कोर्स तैयार किए जाएंगे। ताकि उत्तराखंड के युवाओं को विश्व स्तर की नौकरियों के लिए तैयार किया जा सके। कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। उत्तराखंड के युवा विश्व स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हों, इसके लिए जरूरी है कि उनके प्रशिक्षण को बाजार की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप ढाला जाए। कौशल विकास और रोजगार सुनिश्चित करने का यह प्रयास केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगा। बल्कि गांव-गांव के युवाओं को कौशल विकास के साथ रोजगार सुनिश्चित कराया जाएगा। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्...