लखीसराय, अप्रैल 3 -- बड़हिया, एक संवाददाता। बिहार कौशल विकास मिशन (कुशल युवा कार्यक्रम) से संबंधित एवं नगर स्थित प्रखंड कौशल विकास केंद्र गर्व इंटरप्राइजेज में बुधवार को जुलाई 2023 से नवंबर 2024 तक के बैचों में प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही सभी बैचों में सर्वश्रेष्ठ रहे तीन-तीन छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता केंद्र संचालक आनंद साहेबाल और संचालन शिक्षक रामप्रवेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी (डीईओ) शिखा रॉय, डीएसएम सुधांशु शेखर, डीआरसीसी मैनेजर संजय कुमार, क्लस्टर मैनेजर गणेश कुमार एवं अन्य के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ ही ट्रॉफी तथा वर्ग में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले ...