बिजनौर, दिसम्बर 25 -- धामपुर। दिशा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित दिशा कौशल कुंभ-2025 टैलेंट हंट परीक्षा आयोजित कराई गई। इस मौके पर प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेजों के 6523 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया। सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। संस्थान के महासचिव मुकेश कुमार अग्रवाल व संयुक्त सचिव अनिरुद्ध अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले की छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें सही शैक्षणिक एवं करियर मार्गदर्शन देना है। परीक्षा का आयोजन रजिस्ट्रार राजीव कुमार के नेतृत्व में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...