महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सेवायोजन, कौशल विकास और आईटीआई के कार्यों की समीक्षा संबंधित विभागों के साथ की। निर्देश दिया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं से प्रशिक्षुओं को आच्छादित करने का प्रयास करें। उन्होंने प्रशिक्षुओं का इंटर्नशिप विभिन्न सरकारी विभागों में कराए जाने के लिए निर्देशित किया। प्रिंसिपल आईटीआई से जनपद के आईटीआई संस्थानों में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण ट्रेड के संदर्भ में जानकारी ली। कहा कि कौशल की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर को कम करने का पूरा प्रयास किया जाए। प्रिंसिपल आईटीआई ने बताया कि मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनिंग), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, टर्नर सहित विभिन्न प्रकार के 12 कोर्स संचालित हैं। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के निर्धारण से पूर्व जनपद के उद्यमियों से...