कटिहार, जुलाई 7 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के रौनियां पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर यादव का पटना फतुहा के पास सड़क हादसा में हुई मौत के बाद कौशल किशोर यादव का शव रौनियां गांव पहुंचते ही देखने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी थी। बरारी के विधायक विजय सिंह निषाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास स्थान पर पहुंच कर परिजनों को संत्वाना दिया और उनके शव पर श्रद्धांजली अर्पित किया। उसके कुछ घंटो बाद पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और युवा नेता नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव ने पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर संत्वाना दिया। कौशल किशोर यादव के शव को रौनियां पंचायत के सभी वार्डो व गांवों में भ्रमण कराने के बाद काढ़ागोला घाट गंगा नदी के तट पर अंतिम दाह संस्कार किया गया। काफी...