गाजीपुर, अगस्त 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग और सेबी की शैक्षिक संस्था, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (एनआईएसएम) की ओर से दो दिवसीय दो दिवसीय कार्यशाला 'करियर इन सिक्योरिटीज मार्केट प्राचार्य डा. राघवेंद्र पाण्डेय की अध्यक्षता में सकुशल संपंन हो गया। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र -छात्राओं के कौशल के विकास और व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों के करियर में नया आयाम जोड़ेगी और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में सहायक होगी। सेबी और एनआईएसएम के प्रशिक्षक प्रसून अनिल दुबे ने बीकॉम व एमकॉम के छात्र-छात्राओं को दो बैचों में भारतीय अर्थव्यवस्था, मुद्रा और प्रतिभूति बाजार की कार्यप्रणाली ...