कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, वरीय संवाददाता लोकसभा में प्रश्न संख्या 186 के तहत कटिहार सहित सीमांचल के पिछड़े क्षेत्रों में युवाओं के कौशल विकास, रोजगार अवसरों और खेल अवसंरचना की कमी पर सांसद तारिक अनवर ने गंभीर चिंता जताई। अपने सवाल में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा संसाधनों और अवसरों के अभाव में लगातार पिछड़ रहे हैं, जबकि जरूरत बुनियादी सुविधाओं और मजबूत संस्थागत ढांचे की है। संसद में दिए उत्तर में संबंधित मंत्रालय ने बताया कि कौशल विकास के लिए 'मेरा युवा भारत', पीएम ईजीपी, पीएमकेवीवाई, एनएपीएस जैसी कई योजनाएं लागू हैं। हालांकि, बिहार में नए स्टेडियम या जिला स्तरीय खेल अकादमियों के गठन के लिए फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। साथ ही, बिहार सरकार के साथ किसी संयुक्त युवा नीति पर भी केंद्र स्तर पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। सां...