भदोही, नवम्बर 13 -- भदोही, संवादाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत कैरियर एवं कौशल विकास पर कार्यक्रम हुआ। संयोजक डा. अमर कृष्ण यादव ने छात्राओं को उक्त विषय से अवगत कराया। प्राचार्य डा. माया ने बताया कि कैरियर के विकास के लिए कौशल का विकास करना बहुत जरूरी है। कौशल आधारित कैरियर कई पीढ़ियों को लाभान्वित कर सकता है। विज्ञान और तकनीकी के वर्तमान दौर में कौशल का विकास करना महत्वपूर्ण है। तत्पश्चात समिति का गठन किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ माया को अध्यक्ष, डा. ऋत्विक रंजन सिंह को उपाध्यक्ष, पूनम द्विवेदी को समिति का समन्वयक चयनित किया गया। डॉ अंकिता तिवारी एवं डॉ शिखा तिवारी को समिति का सदस्य के रूप में नामित किया गया। उसके बाद डा. अमित तिवारी ने छात्राओं को इस बात से...