चंदौली, जुलाई 19 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में शुक्रवार को भी कार्यशाला आयोजित हुई। तीसरे दिन कौशल आधारित और व्यवसायिक शिक्षा पर के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने अपने विचार आनलाइन प्रस्तुत किए। आठ दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उन्मुखीकरण एवं संवेदीकरण कार्यक्रम के तीसरे दिन कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर रमाकांत सिंह ने व्यावहारिक शिक्षा को कौशल आधारित शिक्षा के रूप में एकीकृत करने पर जोर दिया। जिसका उद्देश्य छात्रों को वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करना और रोजगार क्षमता बढ़ाना है। वही केन्द्र निदेशक प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण के विकास की आ...