लोहरदगा, अक्टूबर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में शनिवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) बैच का उद्घाटन हुआ। इसकी शुरुआत बैंक आफ़ इंडिया रांची अंचल के आंचलिक प्रबन्धक संजीव कुमार सिंह ने की। उनके आगमन से प्रशिक्षणार्थियों और समस्त आरसेटी कर्मियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार और कौशल आधारित उद्यमिता ही आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में सबसे प्रभावी साधन हैं। प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि वह इस प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाकर स्वयं सफल उद्यमी बनें। अपने साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करें। उन्होंने कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन - एंटरप्राइज प्रमोशन (सीआरपी-ईपी) कार्यक्रम के प्रतिभागियों से भी संवाद किया। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि व...