काशीपुर, जून 26 -- बाजपुर, संवाददाता। नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापुरी किउ जाने का मुद्दा अब गरमा गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव सैनी की मांग पर क्षेत्र का नाम बदलने का विरोध अब नगर पंचायत के बोर्ड सदस्यों ने कर दिया है। गुरुवार को बोर्ड सदस्यों ने ईओ गीता चौधरी के माध्यम से शहरी विकास निदेशालय को पत्र भेजा है। जिसमें इन लोगों ने परिवर्तित नाम की प्रक्रिया को खारिज कर क्षेत्र का नाम सुल्तानपुर पट्टी ही रहने देने की मांग की है। शहरी विकास निदेशालय को भेजे पत्र में कहा है कि सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यपुरी रखने का जो आदेश शासन की ओर से दिया गया है उसे आदेश का सभी सदस्य विरोध कर रहे हैं। सुल्तानपुर पट्टी का नाम सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है यही असली पहचान है, जिस कारण सभी लोग गौरव महसूस करते हैं। यह भी कहा कि सुल्तानपुर को...