गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, राजेंद्रनगर, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन समेत 10 से अधिक क्षेत्रों में सोमवार से रामलीला की शुरुआत हो गई। पहले दिन श्रीराम जन्म से अहिल्या उद्धार के प्रसंगों को मनोहारी मंचन किया गया। वसुंधरा सेक्टर सात में प्राचीन संकट मोचन श्रीहनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित मंचन में श्रीराम जन्म, मुनि आगमन और अहिल्या उद्धार के प्रसंगों का मनोहारी मंचन किया गया। संपूर्ण आयोजन में भक्ति, उत्साह और दिव्यता का संगम देखने को मिला। वैशाली सेक्टर दो स्थित मां दुर्गा रामलीला कमेटी द्वारा दूसरे दिन रावण तपस्या, श्रवण कुमार की मार्मिक लीला का मंचन हुआ। देवर्षि नारद द्वारा महाबली रावण को भगवान शंकर सहित कैलाश पर्वत को लंका में लाने के लिए उकसाना, रावण द्वारा कैलाश पर्वत को उठाने क...