लखनऊ, नवम्बर 10 -- जो युवा कौशलवान, पर्यावरण-सचेत, स्वस्थ, नैतिक और जागरूक हैं, वही भारत को 2047 तक विश्व-शक्ति बनाएंगे। इस प्रेरणादायक विचार के साथ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक महत्वपूर्ण संदेश साझा किया। इस संदेश में डॉ. सिंह ने भारत के युवाओं के लिए पांच प्रमुख स्तंभ बताए। जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे और राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ बनेंगे। डॉ. सिंह ने युवाओं को डिजिटल साक्षरता और नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही मिशन लाइफ के तहत युवाओं की भागीदारी को सराहा। स्वास्थ्य पर जोर देते हुए डॉ. सिंह जी ने युवाओं को सचेत किया कि मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य सफलता के लिए आवश्यक हैं। सामाजिक जिम्मेदारी को युवाओं की असली ताकत बताते हुए उन्हो...