चमोली, मई 3 -- उत्तराखंड में प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है यहां पर कौशल विकास कार्यक्रम स्थानीय संसाधनों का भरपूर प्रयोग करते हुए होने चाहिए l पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने यह बात एकदिवसीय जिला स्तरीय कौशलम प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली गौचर के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि कही l जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली गौचर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कौशलम् प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन कौशल आधारित कौशलम् पाठ्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जो कि पिछले तीन वर्षों से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से संचालित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में जनपद चमोली के 24 माध्यमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में कुल 19 चयनित विद्यालयों ने भाग लिया ...