श्रीनगर, मई 2 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में जिला स्तरीय कौशलम प्रदर्शनी 2025 नव विचार नया उत्साह का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में जनपद के 30, राजकीय इंटर कॉलेज के 60 विद्यार्थियों 30 मार्गदर्शक शिक्षकों और 10 उद्यमशील शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कौशल उत्पादों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बैंक मैनेजर जिला सहकारी बैंक खंडाह हिमांशु रावत ने समूहों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। आयोजित प्रतियोगिताओें में राइंका स्वीत के आयुष नेगी और शानू ने प्रथम, राबाइंका पौड़ी के सिमरन, श्रुति,ऐश्वर्या, सिमरन रावत और राइंका जगतेश्वर पाबौ के विकास, मनीषा, रितिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में ...