अयोध्या, मई 17 -- अयोध्या, संवाददाता। कौशलपुरी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में कई दिनों से रात में भीषण बिजली कटौती से परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर पहुंचकर खूब हंगामा किया। भारी भीड़ देखकर उपकेन्द्र पर मौजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए। उपकेंद्र से जुड़े तीनों वीआईपी फीडरों को भी बंद करा दिया। बाद में पुलिस ने बहाल कराया। पिछले कई दिनों से खोजपुर, घोसियाना, निराला नगर, कौशलपुरी, पहाड़गंज के अलावा वाल्मीकि कालोनी और बैंक कॉलोनी में करीब 25 हजार की आबादी रात में बिजली कटौती से परेशान हो रही है। भीषण गर्मी में रात के समय बिजली न रहने से लोगों में भारी आक्रोश था जो गुरुवार देर रात फूट पड़ा। बताया गया कि घोसियाना फीडर से देर रात में बत्ती गुल होने के बाद रात करीब 11.30 बजे सैकड़ों लोग घरों से निकल पड़े और कौशलपुरी विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। भ...