चतरा, जून 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड स्थित सुप्रसिद्ध कौलेश्वरी पर्वत पर रविवार को मुंडन संस्कार को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कौलेश्वरी की तलहटी हटवारिया में सैकड़ों की संख्या में बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का काफिला दिखा। श्रद्धालुओ में झारखंड व बिहार के अलावा कुछ दूसरे राज्य के भी शामिल थे। पूजा अर्चना के लिए मंदिर में लंबी कतार लगा रहा। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु वहां से रवाना हुए। पूरे दिन माता कौलेश्वरी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। इन दौरान हजारों श्रद्धालुओ ने माता कौलेश्वरी का पूजा अर्चना की और अपने बच्चों का मुंडन संस्कार का कार्य किया। इस दौरान कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित तालाब में स्नान ध्यान को लेकर श्रद्धालुओं में होड़ मचा रहा। कौलेश्वरी पर्वत पर आए श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से पूजा अर्चना कराने को ल...