चतरा, फरवरी 17 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के कौलेश्वरी मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला दस दिवसीय पशु मेला समिति का विस्तार रविवार को कर दिया गया। समिति का विस्तार मेला अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मुकेश कुमार को सचिव, देवनारायण दांगी को सह सचिव, जयप्रकाश दांगी को उपाध्यक्ष, बिनोद कुमार पासवान को कोषाध्यक्ष, विजय भारती को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि मेला का निदेशक विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार को बनाया जगाया। बताया गया कि मेला की तैयारी शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...