चतरा, अक्टूबर 30 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कौलेश्वरी पर्वत पर पूजा अर्चना के लिए छठ महापर्व के समापन के बाद से लगातार श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ जहूर आलम कौलेश्वरी पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कौलेश्वरी के तलहटी पहुंचे। इस दौरान कौलेश्वरी पर्वत क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एसडीओ के द्वारा नियुक्त किए गए दंडाधिकारियों से एसडीओ जहुर आलम ने बातचीत किया और विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी लिया। इस दौरान एसडीओ कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के सदस्य कोशलेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार केसरी सहित अन्य कई लोगों से मिले और बातचीत किया। इस दौरान पिछले दो दिनों में करीब डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालुओं का कौलेश्वरी पहुंचने की बात एसडीओ को बताया गया। भीड़ की अपेक्षा ...