देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। विधायक निधि के अंतर्गत कौलागढ़ क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह निर्माण कार्य एलजी डबराल के घर से पास वाली गली तक कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध होंगे। निर्माण कार्य कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास तथा सड़क नेटवर्क को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिक प्राथमिकता है, ताकि नागरिकों को सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित यातायात की सुविधा मिल सके। निर्माण कार्य अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, देहरादून द्वारा संपादित किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुमित पांडे, उपाध्यक्ष संतोष कोठियाल, रीता विशाल, सागर गुरुंग, पुष्कर थापा, अभ...