देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने कौलागढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की है। गुरुवार को उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि कौलागढ़ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पुराने भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए। कौलागढ़ वार्ड के आंबेडकर मार्ग में पूर्व में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संचालित होता था, जो कि अब 500 मीटर दूर निर्मित नए भवन में संचालित होने लगा है। लिहाजा, पुराने भवन खाली भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...