चतरा, अगस्त 26 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के कौरा गांव में रामदेव भारती के कच्चा मकान गिरने से दो पशुओं की मौत हो गयी। वहीं घर के सदस्य बाल-बाल बच गये। प्रखंड के एघारा पंचायत अंतर्गत ग्राम कौरा भुईयां टोली में रविवार की देर रात रात तेज बारिश होने से एक कच्चा मकान पुरी तरह गिर गया है। इसमें बांधे हुए दो पशुओं की दबकर मौत हो गई है। घर गिरने के कारण पीड़ित परिवार को रहने के लिए एक दूसरे के बने झोपड़ी में शरण लेना पड़ा है। रामदेव भारती के पड़ोसियों ने बताया कि रविवार रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सोने जा रहें थे। इसी बीच अचानक तेज बारिश होने लगा और देखते देखते ही घर पूरी तरह जमीनदोज हो गया। घर में बंधा एक गाय और एक बैल मलबे में दब गया। जिससे दोनों पशुओं की मौत हो गई है। सोमवार को दोनों पशुओं को परिजनों ने मिट्टी दे दिया। रामद...