बरेली, मई 13 -- दरगाह आला हजरत स्थित जामिया आला हजरत पर सोमवार को उलेमा की बैठक हुई। इसमें तौसीफ मियां ने कौम के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध चलाए जाने वाले हर ऑपरेशन में अपने राष्ट्रीय नेतृत्व और भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े हों। मीटिंग का संचालन जामिया आला हजरत के प्रधानाचार्य मुफ्ती खुर्शीद आलम ने किया। मुफ्ती फैज रजा अजहरी ने कहा कि इस समय दुनिया भर में अशांति है। हिन्दुस्तान में भी इस समय मुश्किल हालात से गुजर रहा है। सय्यद आमिर मियां ने कौम के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कानून विरोधी कोई भी टिप्पणी न करें। तौसीफ मियां ने कहा कि बेकसूरों का खून बहाना शरीयत में नाजायज व हराम है। तौसीफ मियां ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए पाकिस्तान के सुन्नी, सूफी, खानकाही बरेलवी आलिमों और ध...