जमशेदपुर, जून 8 -- कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ को सच साबित करने के लिए अब उन्हें दूसरा सहारा लेना पड़ रहा है। कुलविंदर सिंह के अनुसार, उपायुक्त से शिष्टाचार भेंट में प्रधान भगवान सिंह, शैलेंद्र सिंह एवं अन्य लोग उनके दफ्तर गए। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बारे में उन्हें जानकारी दी। फिर उन्हें बताया कि मिलकर हम लोग चुनाव करवाते हैं। लेकिन कमरे से बाहर आते ही उन्होंने समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को तस्वीर शेयर करते हुए यह तथ्य दिया कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी साकची का चुनाव कराएगी और उन्हें उपायुक्त की ओर से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा। वहीं, एसडीओ को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सं...