जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जमशेदपुर, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के द्वारा आयोजित कौमी एकता सप्ताह 2025 का समापन आज महाविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण एवं सौहार्द्र के माहौल में सम्पन्न हुआ। पूरे सप्ताह आयोजित विविध कार्यक्रमों ने छात्रों में राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और सामाजिक सद्भाव की भावना को मजबूत किया तथा सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का सकारात्मक संदेश दिया। समारोह की शुरुआत एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आले अली के प्रेरणादायी संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को सामाजिक एकता, सहयोग और "विविधता में एकता" के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इसके पश्चात कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने कहा कि कौमी एकता सप्ताह सहिष्णुता, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक सशक्त अवसर है। उन्होंने एनएसएस यूनिट के उत...