लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर खीरी में मेरा युवा भारत लखीमपुर और भारतीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में क़ौमी एकता सप्ताह पर 5 दिवसीय योग शिविर की शुरुआत की गई। शिविर 26 नवम्बर तक गुरु नानक इंटर कॉलेज में चलेगा। शिविर में आसन प्राणायाम ध्यान का अभ्यास के साथ भोजन दिनचर्या कैसी हो इस पर चर्चा की गई। योग के विभिन्न आसनों के बारे में विस्तार से सिखाया गया। योग से होने वाले लाभ पर भी चर्चा की गई। प्रांतीय प्रधान नरेश चन्द्र वर्मा, जिला मंत्री शिवराम वर्मा व मंच संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया। युवा मण्डल अध्यक्ष हर्षित पाल, रितेश वर्मा साथ 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...