मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- मिर्जापुर। कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को अल्पसंख्यक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मदरसा अरबिया, मदरसा सुहेलिया के छात्रों, स्टॉफ की ओर से कौमी एकता जुलुस निकाला गया। जुलूस में छात्र-छात्राएं हाथ में स्लोगन लिखे हुए तख्तियां लिए ह से हिन्दू, म से मुसलमान। दोनों मिलाकर हम नारे लगाते हुए चल रहे थे, इससे पहले नगर के ओलियर घाट स्थित मदरसा अरबिया से कौमी एकता जुलूस निकाला गया, जो घंटाघर, वासलीगंज, खजाची चौराहा, संकट मोचन, मण्डलीय अस्पताल, कचरी होते हुए कलक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा एकता में बड़ी ताकत है। एक हो कर ही हम देश को आगे ले जा सकते हैं। जुलूस का नेतृत्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति ने किया। जुलूस में मदरसा अर...