मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता। कौमी एकता सप्ताह के अंतिम दिवस मंगलवार को केबीपीजी कालेज में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं कौमी-एकता पर प्रकाश डाला एवं उसके महत्व को रेखांकित किया। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए वस्तुओं के रियूज और रिसाइकल करने पर जोर दिया। पर्यावरण एवं कौमी एकता को सह-संबंधित करते हुए सह अस्तित्व और सामुदायिकता, सामाजिकता की भावना को बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौध रोपण और उसकी नियमित देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इस अवसर पर डीएम ने छात्र छात्राओं को पौधरोपण के लिए पौध वितरित क...