मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। मदरसा इस्लामी अरबी अंदर कोट परिसर में जश्न-ए-बुखारी शरीफ का आयोजन हुआ। जलसे की सरपस्ती मदरसा प्रबंधक भैय्या शेख गुलाम कुतुबद्दीन साबरी ने की। अध्यक्षता मदरसा प्रधानाचार्य मोहम्मद शम्श कादरी, संचालन मोहम्मद रईस अहमद ने किया। तिलावत-ए-कलाम पाक कारी मौलाना मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने की। मुख्य अतिथि हजरत उबैदुल्ला खान दिल्ली ने कहा कि आज जरूरत है बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दिलाएं। संगठित और गतिशील क्रांति की आवश्यकता है। ज्ञान वह सार है, जो राष्ट्रों और राष्ट्रों के विकास के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में उलमा एवं हुफ्फाज के सिरों पर दस्तारबंदी की और सनदों से नवाजा। मौलाना गुलजार अशरफ ने दुआ कराई। जलसे में मौलाना महीहूद्दीन, हाफिज मोहम्मद इमरान, मौलाना शाहबुद्दीन, कारी मोहम्मद इसरार, मौलाना मोहम्मद इलियास, सैय्यद महताब...