शाहजहांपुर, अक्टूबर 26 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो यूपी के शाहजहांपुर जिले का है। वीडियो में पुवायां से विधायक चेतराम पासी से एक किसान समस्या पूछ रहा है, इस पर विधायक भड़क जाते हैं और किसान को हड़काने लगते हैं। दरअसल पुवायां मंडी में शनिवार को पुवायां विधायक चेतराम पासी निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान एक किसान कुछ कागज लेकर अपनी समस्या बताने लगा। इस पर विधायक भड़क गए और हड़काते हुए कहा-कौन हो तुम। किसान ने अपना परिचय दिया तो विधायक ने उसके कागज चेक करने के लिए एसडीएम से कह दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। शनिवार दोपहर बाद पुवायां मंडी में पुवायां विधायक चेतराम निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडे और ...