नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 16 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिसे दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिली है, वह किसे मुख्यमंत्री बनाएगी इसे लेकर सस्पेंस जारी है। अब पता चला है कि पार्टी मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया के तहत नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने वाली है। पर्यवेक्षक पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही उनके और 48 विधायकों के बीच मध्यस्थता करने के लिए जिम्मेदार होंगे। दिल्ली भाजपा अध्क्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा, 'भाजपा में मुख्यमंत्री चयन के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। केंद्रीय नेतृत्व पर्यवेक्षक भेजेगा, पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से बात करेंगे और फिर वे केंद्रीय नेतृत्व को नाम भेजेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इ...