नई दिल्ली, फरवरी 6 -- रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है। टी20 क्रिकेट से यह दोनों संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और उनकी उम्र बताती है कि वह आने वाले कुछ समय में इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि इन दोनों दिग्गजों की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा? इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने दिया है। बांगर का मानना है कि टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं। इन दोनों में वैसी ही भूख है जो 12-13 साल पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली में थी। संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "वे उसी एज ग्रुप में हैं जिसमें 2013 में विराट और रोहित थे। यशस्वी थोड़े छोटे हैं, लेकिन अंतर बस कुछ साल का है। उन दोनों ने अ...