नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके के मामले में एक और चौंकाने वाला नाम जोड़ दिया। ये है 20 साल का जासिर बिलाल वानी। पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा घेरे में कोर्ट लाए गए इस युवक को NIA ने 10 दिन की कस्टडी में ले लिया है।ड्रोन और रॉकेट बनाने की कोशिश कर रहा था स्टूडेंट? NIA का दावा है कि कुलगाम के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लेवडोरा में पढ़ने वाला जासिर कोई आम स्टूडेंट नहीं था। उसने कथित तौर पर ड्रोन को हथियार बनाने लायक मोडिफाई किया और रॉकेट बनाने की कोशिश भी की। ये सब कुछ इसी धमाके के लिए तकनीकी सपोर्ट देने के इरादे से किया गया था।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार पिछले हफ्ते अनंतनाग के काजीगुंड से जासिर को उसके मामा के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उठाया था। सोमवार को औपचारिक गि...