नई दिल्ली, जुलाई 5 -- राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) के अंदर करीब दो साल तक सब-इंस्पेक्टर बनकर लोगों को चकमा देने वाली मोना बुगालिया उर्फ ​​मूली को दबोच लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये ना सिर्फ वर्दी पहनकर सब इंस्पेक्टर बनकर रहती थी बल्कि ट्रेनिंग सेशन भी ले रही थी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाती थी। हालांकि, राजस्थान पुलिस अकादमी ने कहा है कि आरपीए की कक्षा और इनडोर प्रशिक्षण सुविधाओं तक पहुंचना असंभव है। मोना बुगालिया को इसी हफ्ते सीकर से गिरफ्तार किया गया था। साल 2023 में जयपुर उसके खिलाफ पहली शिकायत दर्ज की गई थी और उसी के बाद से वह फरार चल रही थी। पुलिस के अनुसार, बुगालिया ने बिना सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पास किए ही राज्य के प्रमुख पुलिस ट्रेनिंग संस्थान में सफलतापूर्वक प्रवेश पा लिया था। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस...