संवाददाता, नवम्बर 22 -- शारिक साठा पर बीते साल संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मास्टरमाइंड और अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर होने का आरोप है। अब उससे जब्त की गई जमीन पर सीओ असमोली का कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस नक्शा तैयार करा रही है। जल्द ही भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। सीओ असमोली का कार्यालय हिंदूपुरा खेड़ा में बनने से अतिसंवेदनशील शहर में सुरक्षा और मजबूत होगी। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते वर्ष 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। इसमें चार युवकों की मौत हो गई थी और पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। संभल हिंसा के बाद सामने आया था कि विदेश में बैठा अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा हिंसा का मास्टरमाइंड था। शारिक साठा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, जिसमें उ...