नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में एक 17 साल के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है। लोगों का आरोप है कि ये इलाके में कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ रहे है। इस बीच सीलमपुर से हिन्दुओं के पलायन की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं और योगी मॉडल लाने की बात कर रहे हैं। इस बीच इस मामले में एक नया नाम सामने आया है। नाम है लेडी डॉन जिगरा का। बताया जा रहा है कि कुणाल की हत्या के पीछे इसी लेडी डॉन जिकरा और उसके भाइयों का हाथ है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक जिगरा आर्म्स एक्ट में जेल में थी, 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आई थी। उसका...