इंदौर, जून 9 -- इंदौर कपल में केस में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसका राज कुशवाहा नाम के शख्स से अफेयर था और इसी के चलते उसने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची। दोनों की शादी 11 मई को हुई थी और 10 दिन बाद दोनों मेघालय हनीमून मनाने चले गए। दोनों 23 मई को लापता हो गए थे और 2 जून को राजा शव शिलांग में एक खाई से मिला था। लेकिन सोनम लापता थी। काफी दिनों की खोज बीन और छापेमारी के बाद अब सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसने अपने परिवार को फोन कर अपनी लोकेशन बताई और सरेंडर कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि रविवार को छापेमारी कर राज कुशवाहा और अन्य लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद ही सोनम ने ये कदम उठाया। इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया...