पटना, जून 1 -- Tej Pratap Yadav: लालू फैमिली और राष्ट्रीय जनता से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आज चुप्पी तोड़ी और एक इमोशनल पेस्ट अपने माता-पिता के नाम लिखा। उन्होंने लालू और रबड़ी देवी को भगवान से भी बढ़कर बताया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता की पार्टी में कुछ जयचंद हैं। इसके बाद बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा होने लगी है कि आखिर वह राजद में वह जयचंद कौन हैं, जिससे तेज प्रताप यादव परेशान हैं और उन्हें राजद और लालू फैमिली से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। तेज प्रताप यादव लिखते हैं, 'मेरे प्यारे मम्मी पापा... मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्...