नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- White House shooting: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास वाइट हाउस के सामने बुधवार को हुई गोलीबारी ने पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है। शूटर ने वहां पर तैनात दो नेशनल गार्ड के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वाइट हाउस के मुताबिक दोनों सदस्यों को जानलेवा चोट आई है, वह फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। वहीं, दूसरे सदस्यों की तरफ से की गई फायरिंग में आरोपी को भी चोट आई है, लेकिन वह सुरक्षित है, फिलहाल उसे कस्टडी में रखा गया है। इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस पर अपना गुस्सा निकालते हुए आरोपी को जानवर कहा। दो नेशनल गार्ड्स सदस्यों के साथ वाइट हाउस के बाहर हुई इस घटना ने पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है। सीबीएस न्यूज के अनुसार शूटर की पहचान अफगान मूल के 29 बर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल क...