पटना, नवम्बर 18 -- बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू परिवार में हुई कलह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लालू यादव पर निशाना साधा है। जेडीयू ने लालू से उनके बेटे तेजस्वी यादव के करीबी रमीज नेमत खान पर सवाल उठाए हैं। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- रमीज कौन है और लालू को बताना चाहिए कि क्या एक हिस्ट्रीशीटर तेजस्वी को राजनीति सीखा रहा था? बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी ने परिवार में उनके साथ बदसलूकी के आरोप लगाए थे। उन्होंने तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और रमीज के नाम लेकर उनपर कई हमले बोले थे। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "कल राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक के बाद लालू यादव का बयान आया कि यह पारिवारिक मामला है और इसे सुलझा लिया जाएगा। मगर समीक्षा बैठक के बाद यह ...