एएनआई, जुलाई 28 -- सोमवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता हासिल की और ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को ढेर कर दिया। जानकारी मिली है कि सेना ने ऑपरेशन में जिन आतंकियों को मार गिराया, उसमें लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात कमांडर और 20 लाख का इनामी हाशिम मूसा भी था। यह पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है। सेना के इस ऑपरेशन पर सांसद पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐरा-गैरा को मार दिए और अब कह रहे हैं कि मास्टरमाइंड मार गिराया है। एएनआई से बातचीत में जब पप्पू यादव से सवाल किया कि ऑपरेशन महादेव में सेना ने पहलगाम के गुनाहगारों को मार गिराया... जवाब में उन्होंने कहा, "कौन हैं ये, किसका एनकाउंटर हुआ। हमेशा डायवर्ट करते रहो। फिर दो दिन के बाद कुछ और डायवर्ट होगा, कभी ईडी का नोटिस आ जाएगा। कभी किस...