नई दिल्ली, जनवरी 9 -- दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी हिंसा भड़क उठी। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर एमसीडी की टीम ने अवैध कब्जे हटाए, लेकिन भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस पर हमला हुआ, कई जवान घायल हुए। अब तक 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि CCTV और वीडियो फुटेज से 30 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान हुई है। इस घटना में कुछ इंफ्लुएंसर्स का भी नाम सामने आ रहा है। इन्हीं में एक नाम यूट्यूबर सलमान का है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।कौन है यूट्यूबर सलमान? पुलिस की जांच में एक लोकल यूट्यूबर सलमान का नाम सामने आया है। ये शख्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और कथित तौर पर वीडियो-ऑडियो मैसेज शेयर करके लोगों को मस्जिद के पास इकट्ठा होने के लिए कह रहा था। उसने अफवाह फैलाई कि मस्जिद ग...