नई दिल्ली, जुलाई 1 -- मुस्लिम बहुल आबादी वाले देश इंडोनेशिया में ब्यूटी कंपटीशन प्रतियोगिता से एक मॉडल को बिना किसी आधिकारिक घोषणा के बाहर निकाल दिया गया। यह महिला मॉडल हाइलैंड पापुआ द्वीप का प्रतिनिधित्व कर रहीं थी। बताया जा रहा है कि मॉडल ने दो साल पहले इजरायली झंडा लहराते हुए यहूदी देश का सपोर्ट किया था। जैसे ही महिला का यह वीडियो सामने आया, देश में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद दबाव में आकर आयोजकों को यह फैसला लेना पड़ा।वीडियो में क्या था? महिला का नाम मेरिन्स कोगोया बताया जा रहा है। यह वीडियो कथित तौर पर उस समय का है जब मेरिन्स कोगोया विदेश में पढ़ाई कर रही थीं। वीडियो में वह इज़रायली झंडा लहराते हुए दिख रही हैं और साथ में एक कैप्शन लिखा है: "सिय्योन के लिए समर्पित, यरुशलम के प्रति निष्ठावान, इज़रायल के लिए खड़े हैं।"इंडोने...