नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- PCB Chief Mohsin Naqvi: भारत ने एशिया कप फाइनल में पड़ोसी देश और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। भारत के हाथों पाकिस्तान की यह लगातार तीसरे मैच में हार थी। इसके साथ ही भारत ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया लेकिन भारतीय टीम ने उस ट्रॉफी को लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उसे पाकिस्तान के मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी देने आए थे। मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार करने के भारतीय टीम के फैसले की इस वक्त दुनियाभर में चर्चा हो रही है। साथ ही मोहसिन नकवी की भी चर्चा हो रही है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद और पाकिस्तान की भारी बेइज्जती कराई है। रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को हराया, इसके बाद 90 मिनट तक वहां ...