नई दिल्ली, जुलाई 5 -- मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना दस (एस) में मचे घमासान के बीच दो दिन पहले नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम उनके पति आशीष पटेल के डिमोशन का था। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष से उपाध्यक्ष बना दिया गया है। अब पार्टी में दो उपाध्यक्ष हो गए हैं। आशीष पटेल के साथ माता बदल तिवारी को भी अनुप्रिया ने उपाध्यक्ष बनाया है। पदाधिकारियों की लिस्ट में सबसे आशीष पटेल से भी ऊपर माता बदल तिवारी का नाम है। ऐसे में अब लोग जानना चाहते हैं कि यह माता बदल तिवारी कौन हैं? माता बदल तिवारी अनुप्रिया पटेल ही नहीं उनके पिता सोनेलाल के भी साथ लंबे समय तक काम कर चुके हैं। हालांकि कई बार उन्होंने टिकट मांगा लेकिन मिला नहीं। एक बार तो उनका टिकट काटकर माफिया मु्न्ना बजरं...