नई दिल्ली, जुलाई 20 -- न्यू जर्सी में भारतीय मूल के डॉक्टर रितेश कालरा पर अमेरिका की एक अदालत में गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 51 साल के कालरा पर महिला मरीजों को अत्यधिक मात्रा में नशीली दवाएं लिखने के बदले जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप हैं। इसके अलावा बिना मरीजों से मिले फर्जी बिलिंग पास कराकर हेल्थकेयर प्रोग्राम से धोखाधड़ी करने के भी आरोप लगे हैं। हालांकि कालरा पर अभी जुर्म साबित नहीं हुए हैं, लेकिन अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अमेरिकी कानून के मुताबिक, कम से कम 20 साल की जेल हो सकती है।कौन हैं डॉ. रितेश कालरा? डॉ. रितेश कालरा न्यू जर्सी के फेयर लॉ से एक इंटरनिस्ट यानी आंतरिक रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अपनी मेडिकल पढ़ाई पोलैंड के ज़ाब्रज़े स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ सिलेसिया से पूरी की थी। कई वेबसाइटों, जैसे Zocdoc और ...