नई दिल्ली, जुलाई 19 -- 17 साल के फरहान अहमद ने इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है। वह निश्चित रूप से इस फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों में से एक होंगे। फरहान ने यह हैट्रिक लंकाशायर के खिलाफ ली और वह नॉटिंघमशायर के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। पिछले साल उन्होंने 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और मैच में 10 विकेट लेकर वह ब्रिटेन के इतिहास में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। फरहान के इस हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखते हुए हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। यह भी पढ़ें- एशिया कप पर छाए संकट के बादल, अगर ऐसा हुआ तो बीसीसीआई करेगा मीटिंग का बहिष्कार!कौन है फरहान अहमद? तो बता दें, फरहान इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई है। इन दोनों भाईय...